Symptoms of Pneumonia


संक्रामक निमोनिया (infectious pneumonia) के लक्षण:

सामान्य से अधिक तेज सांस (बढ़ी श्वसन दर – increased rate of breathing)
सांस लेने मे परेशानी या तकलीफ (shortness of breath)
सांस लेते या खांसते समय छाती मे दर्द
गहरी सांस लेने पर चुभन वाला या तीखा छाती का दर्द (chest pain during deep breaths)

बलगम वाली खांसी (cough with sputum, productive cough)
खांसी के साथ पीले, हरे या जंग के रंग का बलगम

कंपकपी या ठण्ड लगना (fever with shaking chills)
101 डिग्री F (फारेनहाइट) या 38 डिग्री C (सेल्सियस) से अधिक बुखार
पसीना आना

होंठ या नाखून नीले होना


Bacterial pneumonia (बैक्टीरिया जनित निमोनिया) तथा viral pneumonia (वायरस जनित निमोनिया) के मामलों में आम तौर पर समान लक्षण होते हैं।

Legionella pneumonia (लेगियोनेला द्वारा निमोनिया) में डायरिया, पेट दर्द या मतिभ्रम हो सकता है

स्ट्रेप्टोकॉकस द्वारा हुए निमोनिया (pneumonia caused by Streptococcus pneumoniae) में जंग जैसे रंग वाला बलगम

क्लेबसिएला निमोनिया (Klebsiella pneumonia) में “करेंट जेली” के नाम से जाने वाला खूनी बलगम (Hemoptysis) हो सकता है।

खूनी बलगम या हेमोप्टाइसिस (Hemoptysis) – तपेदिक (tuberculosis) ग्राम नकारात्मक निमोनिया (Gram-negative pneumonia) और फेफड़े के फोड़े (lung abscesses) या तीव्र ब्रोंकाइटिस (acute bronchitis) में भी हो सकता है।

माइकोप्लाज़्मा निमोनिया (mycoplasma pneumonia) में गर्दन में लिम्फ नोड्स की सूजन, जोड़ों में दर्द या कान के मध्य में संक्रमण (middle ear infection) हो सकता है।